नहीं हुई व्यवस्था तो आधा दर्जन मकान समाएंगे नदी के आगोश में
नानपारा बहराइच में नदियों में पानी घट गया और नदियों के पास बसे गांव में कटान तेज हो गई है बहराइच के नानपारा तहसील के शिवपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत चौकसाहार के पराग बेली में सरयू नदी की तेज कटान शुरू हो गई है आसपास के इलाकों में सरयू नदी ने अब तांडव मचाना शुरू कर दिया है गांव के लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा कटान रोकने के लिए जिओ ट्यूब व बालू बोरी में भरकर मानक विहीन बांध बनाया गया था जो नदी में पानी आने से बह गया है अब नदी हम लोगों के घरों को नदी अपने में सामने के लिए आतुर हो गई है सरकार से व तहसील जिला प्रशासन से हम लोग कई बार गुहार लगा चुके हैं कि सरकार तहसील व जिला प्रशासन हम लोगों के गांव की रक्षा करें क्योंकि बड़े पैमाने पर नदी ने कटान शुरू कर दी है गांव का आने-जाने वाला रास्ता भी कट गया है हम लोगों ने किसी तरह बस बाली के सहारे इधर से उधर आते जाते है/ग्रामीणों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार हमारी मदद करें मदद करें मदद करें अब पानी घट गया है तो नदी ने कटान तेज कर दी है गांव के रास्तों सहित घर नदी में समा रहे हैं ठेकेदारों ने काम को सही तरीके से नहीं किया जिससे नदी ने बड़े पैमाने पर बनाए गए बांध को काटकर गांव और घर के करीब आ गई है ।
एसडीएम नानपारा अश्विनी पांडे ने फोन पर बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल और नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी ग्रामीणों को कटान से बचाने लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है नदी के पास बसे हुए सभी लोगों को सचेत किया गया है की नदियों से दूर रहे तहसील प्रशासन पूरी मुस्तादी के साथ कटान रोकने के लिए प्रयास रत है गांव का रास्ता जो कट गया है पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर गए हैं जल्द ही रास्ता सही हो जाएगा।