कासगंज के वुशू खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण एवं दो कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय को गोरांवित किया

के ए कॉलेज कासगंज के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वुशू प्रतियोगिता में एक स्वर्ण एवं दो कांस्य पदकों के साथ तीन पदकों पर कब्जा करते हुए राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ को गोरांवित किया।

महिलाओं में कुसुम कुमारी ने 45 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक, कुमारी नैंसी ने 75 किलोग्राम वजन वर्ग में एवं पुरुष वर्ग में 60 किलोग्राम वजन वर्ग में शुभम ने कांस्य पदक जीता। भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू विश्वविद्यालय जम्मू द्वारा 12 से 18 फरवरी 2024 को विश्वविद्यालय प्रांगण में किया गया।
इस उपलब्धि के लिए उन्हें कॉलेज कासगंज की प्रबंधकारिणी समिति समेत कई लोगों ने बधाई दी। यह उपलब्धि के ए कॉलेज कासगंज एवं राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ खेल को गर्वित करती है ।
प्रतियोगिता में एक स्वर्ण एवं दो कांस्य पदक जीतने पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर, रजिस्टर महेश कुमार, अस्सिटेंट रजिस्टार कैलाश बिंद, कीड़ा परिषद के सचिव शाहनवाज खान आदि के साथ-साथ के कॉलेज कासगंज की प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय कुमार जैन, सहसचिव संतोष महेश्वरी, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक रूस्तगी, चीफ प्रॉक्टर डॉ मिथिलेश वर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ बृजेंद्र यादव, क्रीड़ा समिति के डॉ राधाकृष्णन दीक्षित, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ उमेश कुमार यादव, डॉ सबिस्ता अंजुम, डॉ नरेश चंद्र भारद्वाज, छात्र प्रतिनिधि नवनीत मिश्रा एवं सोनी यादव, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर मुनेंद्र सिंह चंदवारिया, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अंजना वशिष्ठ, एनसीसी के एन ओ अभिषेक कुमार आदि सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए के कॉलेज कासगंज के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन, प्रशिक्षक सुनील गौतम एवं रचित शर्मा के साथ-साथ कुसुम, नैंसी एवं शुभम को भी बधाई दी।

डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन
विभागाध्यक्ष,
शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग
के ए पी जी कॉलेज, कासगंज

Related Articles

Back to top button