खुले आसमान में रहने को विवश नट परिवार
हल्दी। थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में रविवार की रात करीब 8:30 बजे अज्ञात कारणों से लगी नट परिवारों के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें भैस, पड़िया, बकरियां, मुर्गियां, मोटरसाइकिल, साईकिल, नकदी रुपए समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्राम सभा रेपुरा के नट जाति के लोग एक अलग बस्ती बनाकर रहते हैं। रविवार की रात अचानक एक व्यक्ति के घर से आग की लपटे उठने लगी। जब तक लोग आग पर काबू पाते, तब तक देखते ही देखते आग ने टुनटुन नट पुत्र विश्वनाथ, सुरेन्द्र नट पुत्र यमुना, बीरेन्द्र नट पुत्र यमुना, नन्दजी नट पुत्र स्व कन्हैया,भोला नट पुत्र श्रीभगवान, गोविंदनट पुत्र बीरेंद्र के घर का सारा सामान भैस, पड़िया ,मुर्गियाँ, मोटरसाइकिल, साईकिल,चौकी ,खटिया,कुर्सी, कपड़े, जेवरात, नकदी समेत घर गृहस्थी का सारा सामान को जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।घटना के बाद नट परिवार के लोग तीखी धूप में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गए हैं।घटना की सूचना रात्रि में ही स्थानीय पुलिस व सम्बंधित लेखपाल को दे दिया गया है। ग्राम सभा रेपुरा के पूर्व प्रधान विजय बहादुर सिंह के पौत्र रोशन सिंह ने अग्नि पीड़ितों में 50 किलो चावल, 50 किलो आलू, तेल, मसाला इत्यादि की सहायता किया।