गांव आत्मनिर्भर होगा तभी देश आत्मनिर्भर होगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने इस महोत्सव में शामिल कलाकारों और कारीगरों से बातचीत की. दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि ये आयोजन भारत की विकास यात्रा का परिचय है. विससित भारत के लिए गांवों का समृद्ध होना जरूरी है. गांव आत्मनिर्भर होगा तभी देश आत्मनिर्भर होगा.

पीएम मोदी ने कहा कि जो गांव में जिया है वो गांव को जीना जानता है. मैने गांव में भी जिया है और गांव के संभावनाओं को भी देखा है. गांव में विविधताओं से भरा सामर्थ्य होता है. ग्रामीणों का जीवन आसान बनाना है, तभी भारत आत्मनिर्भर होगा. देश में गरीबी कम होना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है. जो इलाके वंचित थे, अब उन्हें बराबरी का हक मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button