एक्सईएन को शव पहुँचा गांव, मंचा कोहराम

सुल्तानपुर में आवास पर बदमाशों ने पीटकर की थी हत्या

ग्रामीणों ने की परिवार को मुआवजा व आश्रित को लेबल टू की नौकरी देने की मांग

बलिया। रविवार की शाम सुल्तानपुर में जल निगम (ग्रामीण) के एक्सईएन पद पर तैनात संतोष कुमार का शव जैसे ही पैतृक गांव रतसरकलां, बलिया पहुंचते ही कोहराम मच गया। वहीं, शोक संवेदना व्यक्त करते वालों का तांता लग गया। उधर, शव के पैतृक गांव आने की सूचना मिलते ही एसडीएम तथा तहसीलदार व पुलिसकर्मी मातहतों के साथ मौके पर पहुँच सांत्वना दी।
मिली जानकारी के अनुसार गड़वार थाना के रतसरकलां गांव निवासी संतोष कुमार की हत्या उनके तैनाती स्थल सुल्तानपुर में आवास पर शनिवार की सुबह पीट-पीटकर कर दी गई थी। जिनका शव रविवार की शाम गांव पहुँचा। जिसके बाद कोहराम मच गया। शव उनके घर आने पर किसी तरह का कोई बवाल न हो, इसके लिए जिला प्रशासन मुस्तैद रही। उधर शव के घर पहुंचने की सूचना पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ विभिन्न संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी। लोगों ने परिवार को उचित मुआवजा के साथ आश्रित को लेबल टू की नौकरी की मांग के साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा ने पीड़ित परिवार से वार्ता कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शव को अंत्येष्टि के लिए भेजा। मृतक के भाई संजय कुमार ने एसडीएम को जिलाधिकारी के नाम पत्रक देकर परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ पांच करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के सदस्य को लेबल टू की नौकरी तत्काल दिए जाने की मांग की।

Related Articles

Back to top button