हमीरपुर : गुरुवार को नायब तहसीलदार राममोहन कुशवाहा ने सरीला तहसील के बरगवा गांव के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र अनुपस्थित मिली। वहीं छात्रों की कम उपस्थित होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
नायब तहसीलदार राममोहन कुशवाहा ने बताया कि बरगवा गांव के प्राथमिक विद्यालय में पीने के पानी की समस्या मिली है और 57 बच्चों के सापेक्ष 27 बच्चे उपस्थित पाए गए। जबकि शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलीं। उन्होंने बच्चों के बीच बैठकर मिद्दे मील चखकर उसकी गुणवत्ता को भी परखा तथा बच्चों से सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल जवाब कर शिक्षा के स्तर को जांचा। कहा कि बच्चों ने सवालों के सही जवाब दिए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में पंजीकृत 27 छात्र छात्राओं के सापेक्ष मात्र 04 छात्र ही उपस्थित मिले बच्चों ने बताया कि उन्हें दूध और फलों का वितरण नहीं किया जाता है। विद्यालय में चहारदीवारी भी नहीं बनीं है। उन्होंने कहा कि इन कमियों पर कार्रवाई के लिए निरीक्षण आख्या डीएम व बीएसए को आनलाइन भेज दी गई है।