बहुत धाम में नवोदय श्री रामचरितमानस सम्मेलन में हो रही राम कथा भारी भीड़
हैदरगढ़ बाराबंकी | रामचरितमानस समस्त शास्त्रों वेद पुराणों का ग्रंथ है यह बात अजय शास्त्री ने कहीं ग्राम सभा बहुता धाम मेंl हो रही नवदिवसी य श्री राम कथा में कहीं बहुत धाम में 100 वर्षों से लगातार हो रही श्री राम कथा में बोलते हुए अजय शास्त्री बिंदु ने रामचरितमानस का व्याख्यान करते हुए कहा कि वेद पुराण दर्शन तथा संपूर्ण शास्त्रों का निचोड़ रामचरितमानस एक संपूर्ण ग्रंथ है अमेठी से आए पंडित कृष्ण कुमार तिवारी ने कहा कि संसार का सर्वोत्तम प्राणी मनुष्य है मनुष्य योनि में जन्म बड़े भाग से मिलता है मानव जीवन की विशेषता का विस्तृत विवेचन करते हुए बताया कि मानव अपने सुंदर आचरण और भक्ति से भगवान को प्राप्त कर सकता है लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि शास्त्रों में सत्य क्षमा दया त्याग अहिंसा आदि अनेक गुडो को जीवन में ईमानदारी से अपनाए तो मनुष्य का जीवन बहुत सुख में व्यतीत होगा रायबरेली से आए पंडित शिवशरण अवस्थी ने कहा कि ज्ञान की शोभा सफलता से होती है तुलसी का मानस ज्ञान का भंडार है किंतु वे स्वयं को अज्ञानी एवं मनहीन मानते हैं उनकी यही विशेषता मान्यता उनके सतत की पहचान है प्रेमदास बाबा कुटी के महंत लालता दास जी महाराज ने कहा कि चाहे संसार का कार्य हो या भगवान की भक्ति सब जगह मन को एकाग्र करने की आवश्यकता है एक चित तथा शुद्ध मन से काम करने से संसार और परमात्मा प्रसन्न होता है संत सम्मेलन में अभय शास्त्री ने कहा कि भारत के साधु संतों ने ही विश्व में आध्यात्मिक चेतना जगाई है कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास शास्त्री ने किया आए हुए सोताओं का व साधु संतो एवं विद्वानों का स्वागत आयोजन सुशील पांडे ने किया |