अज्ञात कार सवारों ने प्रधान पति को पीटा, लूट ले गए नगदी व चेन

हमीरपुर : कपसा मार्ग के सिजनौड़ा रेलवे क्रासिंग के नजदीक एक मंदिर के पास दो अज्ञात कार सवारों ने प्रधान पति के साथ जमकर मारपीट की और फिर उसके पास से नगदी व गले में पहने सोने की चेन को लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना से नाराज प्रधान संगठन ने एकत्र होकर कोतवाली मौदहा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी रामभरोसे सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह गांव का प्रधान प्रतिनिधि है। बताया कि गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे विकासखंड कार्यालय से गांव लौट रहा था तभी सिजनौडा रेलवे क्रासिंग स्थित बजरंग धाम मंदिर के पास दो लोगों ने कार के आगे बाइक लगाकर रोक लिया। बाहर निकलने पर दोनों लुटेरों ने गले में पड़ी चेन पर झपट की और जेब से 16 हजार रुपये भी निकाल लिए। विराेध करने पर मारपीट की। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद लुटेरों में एक व्यक्ति की पहचान सिजनौडा गांव निवासी के रूप में हुई। वहीं दूसरे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। बताया कि तहरीर गुरुवार को देर शाम पुलिस को दे दी गई थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और एफआईआर दर्ज नहीं की। इस पर शुक्रवार को प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंच विरोध जताया। इसके बाद कोतवाल रामआसरे सरोज ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button