केन्द्रीय मंत्री ने किया इन्हौना रुदौली सम्पर्क मार्ग का भूमिपूजन।

रीछ घाट से इन्हौना तक बनेगी सड़क बहु प्रतीक्षित इन्हौना रुदौली सम्पर्क मार्ग,आवागमन होगा सुगम।

बाजार शुकुल,अमेठी। दो दिवसीय अमेठी दौरे के दूसरे दिन बुधवार को बाजार शुकुल पहुंची केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी का भाजपा विधायक सुरेश पासी की अगुआई में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पुष्प गुच्छ एवं बुके भेंट करके गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया।

केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने बुधवार को बाजार शुकुल के पाण्डेयगंज पर रीछ घाट से इन्हौना तक अट्ठारह किलोमीटर बनाई जाने वाली बहु प्रतीक्षित इन्हौना रुदौली सम्पर्क मार्ग का विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार पूजन अर्चन के साथ भूमिपूजन कर क्षेत्र की जनता को इन्हौना रुदौली सम्पर्क मार्ग की सौगात दी।गौरतलब हो कि बदहाल इन्हौना रुदौली मार्ग के बनने से जहां राहगीरों का आवागमन सुगम होगा वहीं एक दशक से बदहाल इन्हौना रुदौली सम्पर्क मार्ग के दिन बहुरेंगे और जनता को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।भूमि पूजन के बाद जनसभा स्थल पर पहुंची केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने जनसभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमेठी व देश में नामदारों ने वोट के नाम पर सिर्फ जनता के साथ छलावा किया है कामगारों ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाकर जनता को सीधे लाभान्वित करने का कार्य किया है जितना कार्य अमेठी में भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ उतना पचास वर्षों में भी कांग्रेस नही कर सकी।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व में भाजपा से निष्कासित किए गए भाजपा के पूर्व शक्ति केन्द्र प्रमुख हरिकेश तिवारी को केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद के सामने भाजपा विधायक सुरेश पासी द्वारा पुनः माला पहनाकर भाजपा में शामिल कराया गया।इस दौरान केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद ने जनता की समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र भी लिया।कार्यक्रम में रमेश तिवारी,हरिकेश तिवारी,रविशंकर दुबे आदि को भाजपा में शामिल कराया गया।कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता,भाजपा विधायक सुरेश पासी,प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष सतीश मिश्रा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष शंकर बक्श सिंह, जितेन्द्र शुक्ला टीटू,प्रशांत शुक्ला,वरिष्ठ भाजपा नेता राम उजेरे शुक्ला,राम प्रताप तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह,विनय चौरसिया,दिनेश कौशल,अमन शुक्ला,विश्व प्रकाश शुक्ला,रामजीत पाल,राजेश पाण्डेय, डा0 ओंकार नाथ सिंह, जसकरन सिंह, निर्मेेश शुक्ला आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।

अपनों के बीच पहुंची स्मृति ने दिवंगत के परिजनों से मुलाकात कर ब्यक्त की शोक संवेदना कराया अपनेपन का एहसास।

दो दिवसीय अमेठी दौरे के दूसरे दिन बाजार शुकुल पहुंची केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने दो दिन पूर्व हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र शुक्ला के बड़े भाई प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सतीश चन्द्र शुक्ला के असामयिक निधन पर पूरे रग्घू शुक्ल गांव स्थित घर पहुंचकर शोक संतृप्त दिवंगत के परिजनों से मुलाकात की इस दौरान दिवंगत की पत्नी अनीता शुक्ला,पुत्र शुभम,रजत,पुत्री अर्पिता, व मां शकुंतला देवी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र शुक्ला,संगीता,दिनेशचन्द्र शुक्ला,अमिताभ,आकांक्षा, अंशुमान,अंजली,आन्या,इंदु, दिब्या, अर्नब, ईशू,राशि,आदि शोक संतृप्त परिवारी जनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाकर सम्बल प्रदान किया।इस दौरान केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद ने अपनेपन का जहां एहसास कराया वहीं केन्द्रीय मंत्री भावनात्मक रिश्ते को भी बल दे गई।

Related Articles

Back to top button