दीपावली से पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनी में रह रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, अब इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए अब एनओसी की जरूरत नहीं होगी, यानी बिना NOC के इनको बिजली का कनेक्शन मिलेगा. इस बात का एलान खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने किया है.
मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में 1731 कच्ची कॉलोनियां हैं. 10 साल पहले तक इनका बहुत बुरा हाल था. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बहुत सहूलियत इन कच्ची कॉलोनियों में दी गईं. लेकिन पिछले 1 साल से इन कॉलोनियों में रहने वाले लोग बिजली के कनेक्शन के लिए दर दर भटक रहे हैं. आतिशी ने कहा, सामान्यत बिजली कनेक्शन के लिए 15 दिन का समय लगता है वही समय डिस्कॉम लेंगी.
DDA ने NOC का निकला था ऑर्डर
डीडीए ने एक ऑर्डर निकाल दिया कि वे एक NOC लेकर आए की ये लैंड पुलिंग की जमीन नहीं हैं. DDA ने अनधिकृत कॉलोनी में रह रहे, लोगों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए एक शर्त यह लगा दी थी कि NOC लेकर आए कि उनका मकान/कॉलोनी लैंड पुलिंग जमीन पर नहीं है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि इन 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अब NOC की जरूरत नहीं होगी.
CM ने कहा- अब NOC की नहीं होगी जरूरत
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि बिजली कनैक्शन के लिए सामान्यत 15 दिन का जो समय लगता है वही समय डिस्कॉम लेंगी. दिल्ली सरकार के इस ऐलान के बाद अब इन कॉलोनियों में भी बिजली पहुंच जाएगी जहां एनओसी की समस्या आ रही थी. इस घोषणा से कॉलोनी में रहें वाले लोगों में खुशी है. दिल्ली में इन कॉलोनियों की संख्या 1731 है. रोशनी के पर्व पर इन कॉलोनियां के घर जगमग हो उठेंगे. दिल्ली सरकार पहले ही बिजली की 200 यूनिट फ्री दे रही है.