दो दिन हुई बारिश से बुंदेल एक्सप्रेस पर दो जगह धसकी सड़क

ऊसराहार, इटावा। हल्की वारिश भी नही झेल पा रहा है बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे दो दिन से हो रही रिमझिम वारिश से एक्स्प्रेस पर दो जगह मिट्टी धसक गई है और गहरे गड्ढे हो गए हैं  मिट्टी का कटान एक्स्प्रेस वे के किनारे तक पहुच गई है बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे हल्की वारिश मे ही जबाब देने लगा है बनने के बाद से ही पूरी सडक पर जगह जगह पेचवर्क का काम चलने लगा था सडक उखड़ने को लेकर गुणवत्ता पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी सवाल उठा चुके हैं अब दो दिन से हो रही रिमझिम वारिश मे ही एक्स्प्रेस के किनारे पर डाली गई मिट्टी ठोस मजबूत न होने के कारण धसक गई है बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कुदरैल से चित्रकूट जाने वाले मार्ग पर किलोमीटर 288 के समीप टोल प्लाजा बना हुआ है टोल प्लाजा से ठीक पहले कुदरैल से चित्रकूट जाने वाले मार्ग पर दो जगह मिट्टी धसक गई है अचानक मिट्टी धसकने के कारण सडक पर बनी सीसी की दीवार तक कुल गई है फिलहाल एक्सप्रेस वे पर मिट्टी की मरम्मत करने वाला कोई नही है यदि एक दो दिन और वारिश हुई तो मिट्टी सडक के किनारे तक कट जाएगी और एक्स्प्रेस वे की सडक को खतरा उत्पन कर सकती है बताया जाता है निर्माण के दौरान जल्दबाजी मे गुणवत्ता के अनुसार मिट्टी की कुटाई नही की गई और सडक का डामरी करण कर दिया गया अब जैसे ही वारिश शुरू हुई तो मिट्टी का कटान होने लगा है वही निर्माणाधीन कंपनी द्वारा इस समय मार्ग की देखरेख भी ठीक से नहीं की जा रही है इसलिए जगह जगह मिट्टी का कटान बढता जा रहा है आसपास के ग्रामीणों ने बताया एक्स्प्रेस पर जिन जिन स्थानो पर सडक को ऊचा बनाया गया है उन स्थानो पर मिट्टी का कटान हो रहा है एक्सप्रेस वे पर निर्माण कराने वाला कंपनी दिलीप बिल्डकान के सुपरबायजर संतोष कुमार ने बताया उन्हे मिट्टी धसकने की जानकारी नही है यदि मिट्टी धसक गई है तो सही कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button