फर्रुखाबाद : राजेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को इटावा बरेली हाइवे पर ट्रक ने साइकिल से जा रहे छात्र को कुचल दिया। जिससे छात्र की मौके पर मौत हो गई। छात्र अपने घर के निर्माण के लिए बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से सरिया खरीदने जा सकता था। छात्र की दुर्घटना में मौत की खबर पाकर भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक गांव महेश पुर जैनापुर का रहने वाला हरिओम(18) पुत्र स्वामी दयाल साइकिल से अपने निर्माणाधीन मकान के लिए जैनापुर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से सरिया खरीदने जा रहा था। हरिओम जैसे ही जैनापुर हाइवे पर चढ़ा बैसे ही फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्र हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं दुर्घटना की सूचना गांव में तार पर विजली की तरह फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली मानो परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा। छात्र हरिओम छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। पिता स्वामी दयाल व मां संगीता का रो रोकर बुरा हाल है।
परिजनों करुण रुदन देख व चीखपुकार सुनकर मौके पर मौजूद सभी लोगों की आँखें नम हो गई। भीड़ ने इटावा बरेली हाइवे पर शव रख कर जाम लगा दिया। हाइवे पर जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लम्बी कतारें लग गई। जाम की सूचना पर थाना राजेपुर प्रभारी दिवाकर सरोज हमराह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।