हैंडपंप मरम्मत के नाम पर लाखों रूपयों का गमन फिर भी पानी को तरसते ग्रामीण

इमलिया सुल्तानपुर/ सीतापुर। हैंडपंप मरम्मत के नाम पर लाखों रूपयों का गमन फिर भी पानी को तरसते ग्रामीण, बताते चलें कि विकास खंड ऐलिया की ग्राम पंचायत बसेती में जिम्मेदारो की मिलीभगत से हैंडपंप की मरम्मत के नाम पर लाखों रूपये निकले गये, फिर भी फिर भी पानी को तरसते ग्रामीण नही हुई हैंडपंपो की मरम्मत। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा रहा वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ज्ञात नही कब हैंडपंपों की मरम्मत की गई थी , काफी समय से हैंडपंप खराब पड़े हैं। जिससे ग्रामीणों को पानी की काफी दिक्कतें हो रही है। ग्रामीणों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जब निष्पक्ष प्रतिदिन टीम द्वारा मौके पर जाकर हैंडपंपों की हकीकत देखीं गई तो, एक ही मोहल्ले में कई हैंडपंप खराब पड़े मिले। जबकि हैंडपंपों के नाम पर जिम्मेदारो द्वार वर्ष 2023-24 में लाखों रूपयों निकलें भी जा चुके हैं, फिर भी हैंडपंपो की मरम्मत का कोई काम नहीं हुआ है। बसेती निवासी नेपाल सिंह अर्कवासी, धर्म पाल सिंह, बाबूराम, सैयद,वेद प्रकाश, राम बाक्स राठौर आदि लोगौ के मकान के समीप बने हैंडपंप खराब पड़े मिले । ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंपों की जानकारी ग्राम पंचायत प्रधान को कई बार दी जा चुकी है, फिर भी हैंडपंपो की मरम्मत अभी तक नहीं हो पाए है। जिससे पेयजल की दिक्कतें हो रही लोगों में काफी आक्रोश व्यक्त है। आब सवाल यह उठता है कि जहां एक तरफ शासन द्वारा बिजली, पानी, स्वास्थ्य , शिक्षा और सड़क पर आमजन के हितों को ध्यान में रखें समय समय पर आंवटित की जा रही है, वही दूसरी तरफ विकास खण्ड ऐलिया के जिम्मेदारो द्वारा भी हैंडपंपों से पानी कम और पैसा ज्यादा निकाल रहे है । जिससे ग्रामीणों को पानी मिले न मिले लेकिन जिम्मेदारो की धनराशि रूपी पानी जरूर मिल रहा है ।

मीडिया के मध्यम से जानकारी मिली है ,ग्रामीण अगर सामूहिक शिकायत पत्र देते हैं, जल्द से जल्द सभी हैंडपंप ठीक करा दिए जाएंगे । मरम्मत के नाम पर निकली गयी धनराशि सम्बध में पूछा गया तो ,बताया की धनराशि कोई समस्या नहीं है, हैंडपंप सही होना ही समस्या है।

सहायक पंचायत अधिकारी ऐलिया

Related Articles

Back to top button