परिवहन विभाग ने 60 गिट्टी व मोरंग वाहनो किया निरुद्ध

-70 लाख से अधिक का जमा करवाया सम्मन

बाँदा| 31 मई को शासन के आदेश के क्रम में टैक्स बकाया,फिटनेस,बीमा,प्रदूषण,यचoयसoआरoपीo न लगाने वाले 5 जेसीबी व बुलडोजर जिस पर सरकार का लाखो रुपए का टैक्स बकाया था,जिन्हें गिरवाॅ थाने में निरुद्ध किया गया।ज्ञातब्य हो,कि इस प्रकार के जो भी वाहन बिना टैक्स के संचालन हो रहे हैं,उनके विरुद्ध अभियान चलाकर निरुद्ध करने की कार्यवाही की जाएगी।जनपद में ओवरलोड मोरंग व गिट्टी के वाहनो के संचालन के विरुद्ध जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग ने लगभग 60 वाहनो गिट्टी व मोरंग की निरुद्ध किया हैं।जिसमें एआरटीओ शंकर सिंह ने 35 वाहन वही पीटीओ रामसुमेर यादव द्वारा 25 वाहन निरुद्ध किया गया,जिससे 70 लाख से अधिक का सम्मन शुल्क जमा कराया गया हैं, वहीं लाखो रुपये टैक्स भी जमा कराए गए है।एआरटीओ शंकर सिंह ने बताया,कि यह अभियान आगे भी निरंतर प्रभावी ढंग से जारी रहेगी। अतः सभी ट्रांसपोर्टरों द्वारा टैक्स अपना समय से जमा करें तथा नियमानुसार ही वाहनों का संचालन करें।

Related Articles

Back to top button