बदायूॅं । सहसवान ब्लॉक दहगवां क्षेत्र के ग्राम भोयस में घर के बाहर खेल रही छात्रा नेन्सी उम्र 9 वर्ष ग्राम के ही प्राथमिक विद्यालय की छात्रा थी छात्रा के पिता दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी आज लगभग 9:00 बजे प्रातःके करीब घर के पास ही अवनीश उपाध्याय के मकान के पास खेल रही थी इसी बीच बीच उनके घर का छज्जा अचानक जर्जर हालत में छज्जा गिर गया जो खेल रही छात्र के ऊपर जा गिरा परिवार जन बच्ची को लेकर तत्काल बदायूं मेडिकल कॉलेज के लिए ले गए यहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया बताते चलें छात्रा नैंसी पुत्री दिनेश शर्मा उम्र 7 वर्ष ग्राम भोयस ग्राम में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय कक्षा 2 की छात्रा थी जो होनहार छात्रा थी परिवार के सदस्यों ने शाम को ही शमशान घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।