ट्रैक्टर से खेत में हो रही थी जुताई, अचानक आई अजीब सी आवाज, मिला कुछ ऐसा, फटी रह गई आंखें

चित्रकूट- चित्रकूट जनपद में खेत की जुताई करते समय खेत से भगवान गणेश की प्रतिमा निकलने पर लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया. मामला भरतकूप थाना क्षेत्र के मऊब गांव का है प्रहलाद गुप्ता नाम का किसान अपने खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था, तभी जमीन के अंदर से अजीब सी आवाज आई अजीब आवाज सुनकर किसान ने ट्रैक्टर बंद कर दिया

जमीन के अंदर फावड़े से खुदाई की प्रहलाद ने खेत में लगभग 4 फिट गड्ढा खोदा. खेत से लगभग 3 फीट की पत्थर की भगवान गणेश की प्राचीन मूर्ति निकली है. आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो वह खेत की ओर दौड़ पड़े लोगों ने मूर्ति को गड्ढे से निकाल खेत के पास ही एक पेड़ के नीचे रखकर उसकी पूजा की

प्रहलाद ने बताया, ‘मैं आज सुबह ट्रैक्टर लेकर जुताई के लिए आया था कल्टीवेटर के निचले हिस्से से अजीब सी आवाज आई. ऐसा लगा जैसे जमीन के अंदर कोई चीज टकराई है मैंने पहले तो डर गया फिर ट्रैक्टर बंद करके फावड़ा उठाया और खेत में खुदाई शुरू की चार फीट का गड्ढा खोदने पर भगवान गणेश की प्राचीन मूर्ति मिली मूर्ति मिलते ही मन खुश हो गया.’

प्रहलाद ने आगे बताया, ‘गांववालों की मदद से मैंने मूर्ति को पहले तो पानी से धोया फिर यहीं पर पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित करवा दिया है यहां पहले से कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं’

Related Articles

Back to top button