बाँदा।भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश के लिए किए गए अमूल्य व अतुलनीय योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जनपद के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम व चित्र प्रदर्शनी का समापन हो गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का संकल्प यह निर्धारित करता है,कि वह जीवन में क्या हासिल करेंगे।हमारी आदतें ही हमारा निर्माण करतीं हैं।जीवन कुछ देता नहीं सिर्फ लौटाता है।
इसलिए जीवन में मेहनत और अच्छी आदतों के साथ निरंतरता का होना भी अति आवश्यक है। समर्पण मंजिल पाने में हमारी मदद करता है।साथ ही कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के असीम योगदान के बारे में भावी पीढ़ी और हम सभी को अवश्य जानना चाहिए।कार्यक्रम के अंतिम दिन छात्राओं को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 20 बालिकाओ को पुरुष्कृत किया गया l