बॉर्डर-गावस्कार ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा

नई दिल्ली। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक जीत दर्ज कर ली है। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार से भारत को WTC प्वाइंट्स टेबल में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। सीरीज का पांचवां मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा।

ब्रिस्बेन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड देखें तो पानी से चेहरे पर छीटें मारने पड़ेंगे। ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के आंकड़े बेहद डराने वाले हैं। हालांकि, पिछली बार जब भारतीय टीम ब्रिस्बेन में उतरी थी तो जीत दर्ज की थी और गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घंमड चूर-चूर कर दिया था। भारत वह कारनामा दोहराना चाहेगा, लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है।

गाबा में भारत के टेस्ट रिकॉर्ड
ब्रिस्बेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 7 टेस्ट मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इसमें से पांच टेस्ट मैच जीत हैं। वहीं, भारत ने साल 2021 में अपनी पहली जीत दर्ज की थी, जबकि दोनों के बीच साल 2003 में एक मैच ड्रा रहा है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन में एकमात्र जीत दर्ज की है। 15 जनवरी से 19 जनवरी साल 2021 में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में गिल और पंत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐतिहासिक पारियां खेली थी।

हारे तो होगा काम तमाम
भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में वापसी करने को बेताब होगी, क्योंकि WTC का फाइनल दांव पर लगा है। एडिलेड में मिली हार से भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में भारत वापसी की हर संभव कोशिश करेगा। अगर, ब्रिस्बेन में भारतीय टीम हार जाती है तो WTC फाइनल खेलने का उसका सपना चकना चूर भी हो सकता है। उसे फिर अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

सीनियर खिलाड़ियों को लेनी होगी जिम्मेदारी
भारतीय टीम को जीत की पटरी पर लौटने के लिए सीनियर खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल को बल्लेबाजी में अपना दम दिखाना होगा। वहीं, जसप्रीत बुमराह को साथी गेंदबाजों का भी योगदान चाहिए होगा।

Related Articles

Back to top button