इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है सीरीज का पहला मैच जहां ऑस्ट्रेलिया ने जीता था वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर सीरीज बराबर कर दी दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया लेकिन इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से तगड़ा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल बढ़ाई है दूसरे टी 20 में तो इस खिलाड़ी ने अकेले दम टीम को जीत दिलाई है
गेंद से घातक बल्ले से खतरनाक
ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के साथ हो रही टी 20 सीरीज में किसी खिलाड़ी ने अगर सबसे ज्यादा मुश्किल पैदा की है तो वे ऑलराउंडर लियाम लिविंग्सटन हैं इस खिलाड़ी ने दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल खड़ी की है पहले मैच में वे जीत दिलाने से चूक गए थे लेकिन दूसरे टी 20 में लियाम ने अकेले दम इंग्लैंड को जीत दिला दी
पहले मैच में लिविंग्सटन ने 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए और 27 गेंद पर 37 रन बनाए वहीं दूसरे मैच में 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए और 47 गेंद में 5 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 185 के उपर की स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए और अकेले ही दम इंग्लैंड को 3 विकेट से जीत दिला दी तीसरे टी 20 में भी इस खिलाड़ी पर इंग्लैंड टीम और फैंस की नजर रहेगी अगर यह अपने फॉर्म में रहा तो इंग्लैंड न सिर्फ यह मैच जीतेगी बल्कि ये सीरीज भी जीतेगी अगर ऑस्ट्रेलिया को टी 20 सीरीज जीतनी है तो उसे लिविंग्सटन से बचकर रहना होगा सीरीज का आखिरी मैच 15 सिंतबर को खेला जाना है
टी 20 के खतरनाक खिलाड़ियों में एक
31 साल के लिविंग्सटन ने अबतक 50 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें 26.29 की औसत से 39 पारियों में 815 रन बनाए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 से उपर रहा है वे 1 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं उनका टॉप स्कोर 103 रन रहा है इसके अलावा वे 29 विकेट भी ले चुके हैं