सूरतगंज बाराबंकी। थाना रामनगर इलाके के सुंधियामऊ चौकी अंतर्गत सेमाराय गांव के दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया। सेमराय निवासी डॉक्टर राम मिलन सिंह के घर में छज्जे के सहारे बुधवार रात करीब 02 बजे दाखिल हुए चोरों ने 18 लाख की जेवर सहित 01 लाख 32 हजार की नगदी पर हाथ साफ किया है। पीड़ित डॉक्टर राममिलन सिंह के पुत्र दीपक सिंह ने बताया कि छज्जे के सहारे जीना पर होते हुए घर में दाखिल हुए चोरों ने दो कमरों में सो रहे उन्हें व उनके भाई व उनकी पत्नी और बच्चों को कमरों में ही बंद कर दिया परिवार के अन्य लोग घर के बाहर सो रहे थे और पांच कमरों में रखी एक लाख 32 हजार की नगदी व करीब 18 लाख की जेवरात चुरा ले गए।
उन्होंने बताया कि चोरों ने बक्से और दरवाजों के ताले नहीं तोड़े हैं जबकि उनकी कुंडी काटकर जेवर और रुपए चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि जेवर और नगदी के अलावा चोरों ने किसी भी वस्तु को हाथ तक नहीं लगाया घर में बक्से के पास रखा करीब 15 किलो मेंथा ऑयल को चोरों ने छुआ तक नहीं। पीड़ित के पुत्र ने आगे बताया कि करीब 04 बजे सुबह उनकी भाभी जगी तो उनका कमरा बाहर से बंद था जिसके बाद उनकी भाभी ने उन्हें फोन किया और जब वह कमरे से निकालना चाहे तो उनके कमरे में भी बाहर से कुंडी लगी हुई थी जिसके बाद शोर करने पर बाहर बरामदे में सो रहे परिवार के अन्य लोग दौड़े तो घर को जाने वाले मुख्य द्वार को भी चोरों ने बंद कर दिया था बड़ी मशक्कत के बाद परिवार के अन्य लोग छत के रास्ते घर में घुसकर दरवाजे खोले। पीड़ित परिवार ने डायल 112 को घटना की जानकारी दी जिसके बाद 112 और मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। वही सूचना के बाद मौके पहुंची डॉग स्क्वायड टीम ने भी जांच की है।
अभी हाल ही में ससुराल से मायके आई पीड़ित डॉक्टर की बेटी और पोती के कुछ जेवर और रुपए चोर चुरा ले गए।
इसी गांव निवासी सहदेव मिश्रा के घर से चोर नगदी और कुछ रुपए लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। पीड़ित दो राममिलन सिंह ने घटना की लिखित शिकायत मुकामी पुलिस से की है। अब देखना यह है कि पुलिस इन बेखौफ चोरों को पकड़ने में कामयाब होती है या पुलिस को चकमा देने में चोर कामयाब होंगे ?