निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
इन दिनों चोर क्षेत्र में सक्रिय हो चुके हैं। एक सप्ताह में अलग अलग गांवों में लाखों की चोरी की घटना को चोर अंजाम दे चुके हैं। इन घटनाओं से क्षेत्र के लोगों के अंदर भय व्याप्त हो गया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। चोरों ने एक सप्ताह में दो किसानों के घर का माल पार कर दिया है। बीती 29 जुलाई की रात चोरों ने मवई कला के मजरे तिलक खेड़ा गांव निवासी बाबूलाल के घर में घुसकर लाखों के गहने लेकर फरार हो गए थे। अब चोरों ने शनिवार देर रात क्षेत्र के ससपन मजरे भाईदास खेड़ा गांव में रामबिलास के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर सोने चांदी के जेवर समेटकर चंपत हो गए। रामबिलास की पत्नी रामरती ने थाना रहीमाबाद पहुंचकर रविवार को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की वह और उनके पति घर के बरामदे में सोए थे। चोर पीछे की दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए और कमरे मे रक्खे बक्से को उठा ले गए जिसमें उसके जेवर तथा उसकी बहू और बेटी के जेवर, बीस हजार की नगदी चोरी कर ले गए। पीड़िता ने तहरीर में जानकी नगर निवासी घनश्याम पर चोरी का आरोप लगाया है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल सुरु कर दी है। रहीमाबाद थाने के अतरिक्त उपनिरीक्षक करन सिंह ने बताया की जांच कराई जा रही है मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।