बहराइच। विजिलेंस टीम ने चोरी की बिजली से चलाए जा रहे आरओ प्लांट व आइस्क्रीम फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान टीम ने 30 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी है। चार लोगों के खिलाफ टीम ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस टीम प्रभारी सुरेंद्र कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि विश्वेश्वरगंज थाना क्षेत्र के पुरैना बाजार में चोरी की बिजली से आइस्क्रीम फैक्ट्री चल रही है।
विजिलेंस टीम प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंच कर देखा कि एलटी पोल से आई सर्विस केबल को छत के ऊपर कट लगाकर तीन फेस का एक अतिरिक्त केबल जोड़कर बिजली चोरी करके आइस्क्रीम फैक्ट्री चल रही थी। टीम ने छापेमारी कर अवैध कनेक्शन को काटा और बिजली चोरी कर रहे मनीष कुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने बताया कि इसी गांव में ओमप्रकाश यादव भी छत से कटिया मारकर बिजली चोरी कर रहे थे। उनके घर भी छापेमारी कर चार किलोवाट बिजली चोरी की कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया।
करीब सात किलोवाट की चोरी पकड़ी
इसके बाद टीम पयागपुर पहुंची और पयागपुर-इकौना मार्ग पर चोरी बिजली से संचालित हो रहे आरओ प्लांट पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान करीब सात किलोवाट की चोरी पकड़ी। संचालक उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रभारी ने बताया कि धनुही गांव में एलटी पोल से डायरेक्ट तार जोड़कर घर की बिजली चलाई जा रही थी। संचालक राम लक्ष्मण के घर छापेमारी कर चार किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। उन्होंने बताया कि चारों जगहों के छापेमारी में कुल 30 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।