बिसवां सीतापुर – हनुमत रामेश्वर दयाल इंटर कॉलेज के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस मौके पर प्रांत महामंत्री गौरव,, प्रांत संगठन मंत्री वेद प्रकाश ,राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत अध्यक्ष स्वतंत्र बाजपेई ,सीतापुर विभाग अध्यक्ष देव जुनेजा , सीतापुर विभाग संगठन मंत्री रमाकांत, के द्वारा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1947 से पहले भारत के मानचित्र में पाकिस्तान और बांग्लादेश को ब्रिटिश भारत के हिस्से के रूप में दिखाया गया है, जो पूर्व-एकीकृत भारत का सीमांकन करता है। अखण्ड भारत का उद्देश्य भारत से अलग हुए इन देशों को पुनः एक बार भारत में जोड़ना है। तत्पश्चात बिसवां नगर भ्रमण करते हुए सभी कार्यकर्ता चीनी मिल मैदान पहुंचे वहां पर अखंड भारत के मानचित्र पर सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा दीप जलाकर भारत माता की आरती की गई। आरती के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।