गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे भीषण सड़क हादसे में एर्टिगा कार चालक और दो बच्चों की मौत हो गई। कार सवार नौ बच्चे घायल हुए हैं। जिनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस-वे की ओवरटेक लेन पर खड़े डंपर में एर्टिगा चालक की तरफ से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में आ गई।
अमरोहा से आए थे सभी बच्चे
इसी बीच पीछे से आए कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कैंटर पलट गया। सभी बच्चे और कार चालक अमरोहा से आए थे। कार सवार बच्चे जामिया मिलिया विश्विद्यालय में छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा देने जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक अमरोहा के काकर सराय निवासी 24 वर्षीय अनस एर्टिगा कार चला रहे थे। अनस के चाचा नइमुद्दीन के मुताबिक अनस उनके भांजे 12 वर्षीय रिहान को जामिया में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा दिलाने दिल्ली लेकर जा रहे थे।
कार में सवार अन्य 10 बच्चे रिहान के दोस्त हैं जो अमरोहा में विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। सभी परीक्षा देने ही अनस के साथ जा रहे थे। अमरोहा से कार लेकर अनस सुबह करीब चार बजे निकले। सुबह करीब साढ़े छह बजे लालकुआं से आगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर ओवरटेक लेन में एक डंपर खड़ा हुआ था।
अनस की मौके पर ही मौत
कार पहले डंपर में पीछे से चालक की तरफ से टकराई इसके बाद अनियंत्रित होकर बीच में आ गई। इसी बीच पीछे से आ रहे कैंटर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में अनस की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल सभी 11 बच्चों को हाइवे एंबुलेंस से छिजारसी स्थित एसजेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से तीन बच्चों को हालत गंभीर होने पर मणिपाल अस्पताल, तीन बच्चों को सर्वोदय अस्पताल रेफर किया गया।
मणिपाल अस्पताल में उपचार के दौरान 12 वर्षीय बच्चे उनेश पुत्र रहमान खान निवासी नूरपुर जनपद बिजनौर एवं आजम पुत्र अशरफ उम्र करीब 12 वर्ष निवासी गांव मढ़न असमौली जनपद संभल की उपचार के दौरान मौत हो गई।
ओवरटेक लेन में खड़ा डंपर बना हादसे की वजह, चालक फरार
शनिवार सुबह हुए हादसे की वजह एक्सप्रेस वे पर ओवरटेक लेन में खड़ा डंपर बना। डंपर चालक टक्कर लगने के तत्काल बाद उतरकर दिल्ली से गाजियाबाद वाली लेन पर फरार हो गया। कैंटर चालक और परिचालक भी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहन एक्सप्रेस वे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
रफ्तार तय सीमा में थी, चालक नियंत्रण नहीं रख पाया
पुलिस का कहना है कि एर्टिगा की रफ्तार हालांकि तय सीमा में थी। एक्सप्रेस वे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से कार चल सकती है। हादसे के समय एर्टिगा की रफ्तार करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी। पुलिस का मानना है कि चालक नींद के झोंके में कार पर नियंत्रण नहीं रख सका। जिससे हादसा हो गया।
हादसे में घायल बच्चे
विजय पुत्र अरविंद, उम्र 12 वर्ष, निवासी हसनपुर जनपद अमरोहा
उवेश पुत्र बबलू अहमद, उम्र 13 वर्ष, निवासी बीबीनगर थाना छजलेट जनपद मुरादाबाद
आरिश पुत्र फहीमुद्दीन, उम्र 12 वर्ष, निवासी तेलीपुरा, जनपद अमरोहा
रेहान पुत्र इस्लाम, उम्र 12 वर्ष, निवासी निजामपुर जनपद अमरोहा
जीयान पुत्र अलीमसार, उम्र 10 वर्ष, निवासी राय, थाना असमोली जनपद संभल
दानियाल पुत्र इंतजार अहमद, उम्र 10 वर्ष, निवासी गुलडिया थाना मूसाझाग जनपद बदायूं
कौशलेंद्र पुत्र धनसिंह, उम्र 12 वर्ष, निवासी सिकरौली मिलक, थाना हसनपुर जनपद अमरोहा
अर्श पुत्र हसन, उम्र 12 वर्ष, निवासी संभल
फैजान पुत्र साबिर, उम्र 13 वर्ष, निवासी असमोली, जनपद संभल
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की वजह शुरुआती जांच के आधार पर ओवरटेक लेन में डंपर चालक द्वारा डंपर को खड़ा करना और एर्टिगा चालक द्वारा नींद की झपकी आने की वजह से डंपर में पीछे से टक्कर लगना पाया गया है।