मलिहाबाद,लखनऊ। मंगलवार सवेरे ही फीडर में धमाका हो गया जिसके कारण रहीमाबाद इलाके की बिजली पूर्ण रूप से बाधित हो गई। भीषण गर्मी के चलते पूरा दिन बिजली न आने के कारण लोग बेहाल रहे।
रहीमाबाद पॉवर हाउस पर मंगलवार सवेरे करीब छह बजे अचानक फीडर में धमाका हो गया। धमाका होते ही पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। फीडर को करीब दस घंटे ठीक करने में लग गए। साम चार बजे बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। लेकिन मंगलवार सुबह ही आंधी पानी आने के कारण कहीं कहीं की लाईट फाल्ट हो गई। देर साम तक कर्मचारी फाल्ट को ढूंढकर अन्य गांवों की बिजली सेवा लोगों को दे सके। फीडर में धमाका होने के कारण पूरा दिन इलाके के लोग भीषण गर्मी से बेहाल रहे। बिजली न आने की वजह पूछने के लिए लोगों ने पॉवर हाउस पर फोन से संपर्क किया लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाई। लोगों ने बताया पॉवर हाउस का सरकारी नंबर अक्सर बंद रहता है।