टीम ने आठ बच्चों को बालश्रम करते पकड़ा, दुकानदारों को दी नोटिस

हमीरपुर : जिलाधिकारी राहुल पांडेय के आदेशानुसार गुरुवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह के निर्देशन में तहसील मौदहा क्षेत्र में बालश्रम उन्नमूलन, मानव तस्करी एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस दौरान बालश्रम करने वाले बच्चों को पकड़कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया और दुकान संचालकों को नोटिस थमाई गई।
गुरुवार को मौदहा क्षेत्र में अभियान चलाते हुए श्रम प्रर्वतन अधिकारी असद खान, बाल संरक्षण इकाइ हमीरपुर से एसबी सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी गोपाल मिश्रा, चाइल्ड लाइन 1098 से डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर सफवान अहमद ने कस्बे में संचालित होटल, ढाबों, दुकानों में काम करते हुए आठ बच्चों को बाल श्रम करते पकड़ा और संचालकों के खिलाफ चालान व नोटिस मौके पर दिए गए। इस दौरान टीम ने सभी दुकानदारों को हिदायत दी कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से बालश्रम कराने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान से कस्बे में संचालित होटल, रेस्टोरेंट व दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई।

Related Articles

Back to top button