शिक्षक संगठन ने बीएसए को ज्ञापन सौंप की समस्याओं के निस्तारण की मांग

हमीरपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक ने गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एबीएसए अजीत निगम को सौंपते हुए विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
शिक्षकों ने मांग करते हुए कहा कि अंत:जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण से आए शिक्षकों की मानव संपदा वेतन आईडी को स्थानांतरित किया जाए। अंतरजनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों का एरियर भुगतान शीघ्र किया जाए। सीसीएल, मेडिकल लीव, मातृत्व अवकाश शीघ्र स्वीकृत कराया जाए। सीयूजी सिम व डाटा के बिना उपलब्ध कराए अव्यवहारिक आनलाइन बच्चों की उपस्थिति व एमडीएम डाटा आनलाइन भरने के लिए शिक्षकों पर दबाव न बनाया जाए। बूथ वाले स्कूलों में सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सफाई कराने के लिए संबंधित सफाई कर्मी व प्रधान को आदेशित किया जाए। ब्लाक सतर पर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए शिक्षक समाधान दिवस की तिथि निर्धारित किए जाने की मांग की है। संगठन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चंदेल के नेतृत्व में अनुराग सिंह, रघुराज कुटार, गौरव नामदेव, जीतेंद्र श्रीवास, विजय कुमार साहू, रविरंजन, संदीप चंदेल, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, राघवेंद्र सिंह, आशीष श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button