गणेश झांकी विसर्जन पथ को दुरूस्त करने का काम अंतिम चरण में

रायपुर । गणेश विसर्जन हेतु निकलने वाली झांकियों के दौरान आम लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम व स्मार्ट सिटी की टीम बारिश थमने के बाद तीसरे दिन भी आखिरी पहर में विसर्जन पथ मार्ग के रेस्टोरेशन के लिए उतरी। तकनीकी अधिकारियों के सुपरविजन में इसके लिए बने संयुक्त दस्ते ने ज्यादातर मार्गों के पूरे पेच का रेस्टोरेशन पूरा कर लिया है। आज मंगलवार को रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंधक बी.आर. अग्रवाल ने भी इस हेतु जुटी टीम के कार्य का निरीक्षण किया।

श्री अग्रवाल ने बताया कि झांकी परिक्रमा पथ के ज्यादातर मार्ग को दुरूस्त कर लिया गया है और शेष मार्ग का रेस्टोरेशन भी तीन दिवस के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे स्थल जहां पर गणेश प्रतिमा स्थापित है, उनके समीप के स्थल को छोड़कर पूरे मार्ग का रेस्टोरेशन यह टीम कर रही है। ऐसे मार्ग जहां टीम द्वारा सुधार किया गया है, उन स्थलों की बेरिकेटिंग के निर्देश भी संबंधित इंजीनियर को दिए गए है।

Related Articles

Back to top button