साधना व समर्पण के प्रतीक नरेन्द्र माेदी के सार्वजनिक जीवन यात्रा का साक्षी रहा हूं : अमित शाह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के सार्वजनिक जीवन में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में 23 वर्ष पूरे हाेने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है। इसके साथ ही अमित शाह ने साेशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे मोदी जी की इस यात्रा के साक्षी रहे हैं।

अमित शाह ने एक्स पर कहा,‘‘आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सार्वजनिक जीवन में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में 23 वर्ष पूरे हुए हैं। एक व्यक्ति

अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित और जनसेवा को कैसे समर्पित कर सकता है, यह 23 वर्ष की साधना उस अद्वितीय समर्पण की प्रतीक है। यह 23 वर्षीय यात्रा, सामाजिक जीवन जीने वालों के लिए जीवंत प्रेरणा है। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं मोदी जी की इस यात्रा का साक्षी रहा हूँ।‘‘

अमित शाह ने आगे कहा,‘‘ मोदी जी ने यह दिखाया कि कैसे गरीब कल्याण, विकास, देश की सुरक्षा व वैश्विक पहचान को मजबूती देने के कार्य समानांतर किए जा सकते हैं। उन्होंने समस्याओं को टुकड़ों में देखने की जगह, समग्र समाधान का विजन देश के सामने रखा। बिना रुके, बिना थके, बिना अपनी परवाह किये देश और देशवासियों के लिए समर्पित ऐसे राष्ट्रसाधक मोदी जी को सेवा और समर्पण के 23 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई देता हूँ।‘‘

Related Articles

Back to top button