एसओजी टीम और पुलिस से रफ्तार गैंग के शूटर संग हुई मुठभेड़

थाना क्षेत्र के सहजौर चनुकी रोड पर हुई मुठभेड

बदमाश के पैर में लगी गोली, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

देवरिया। बुधवार भोर में लगभग तीन बजे लार थाना क्षेत्र के सहजौर से चनुकी जाने वाली सड़क पर अमवा गांव के सामने बदमाशों और पुलिस से मुठभेड़ हुई। भोर में गोलियों की तड़तड़ाहट से लोगों की नींद टूट गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली। बदमाश को पुलिस कस्टडी में अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना में देवरिया जिले का कुख्यात रफ्तार गैंग के सदस्य और लार पुलिस व एसओजी टीम के बीच गोली चली। इस मुठभेड़ में सुरौली थाना क्षेत्र के उजरा भरौली निवासी बदमाश नितेश यादव के पैर में लगी गोली। पुलिस के अनुसार मुटभेड़ में घायल बदमाश काफी दिनों से तलाश की जा रही थी। बुधवार भोर में अचानक वह सहजौर से चनुकी जाने वाली सड़क पर मिल गया। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया, पुलिस की जबावी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक लार कपिलदेव चौधरी ने कहा कि मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस कई दिनों से तलाश रही थी। उसके कुछ साथी अभी हाल ही में पकड़े गए थे। उनसे पूछताछ के बाद गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही थी। गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

रफ्तार गैंग के 11 सदस्यों पर सलेमपुर पुलिस लगा चुकी है गैंगस्टर

जनपद के एकौना, सुरौली और मदनपुर थाना क्षेत्र में रफ्तार गैंग के नाम से दहशत फैलाने वाले गिरोह के सरगना समेत 11 सदस्यों पर सलेमपुर कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई पूर्व में ही की जा चुकी है।

बदमाश ह ईं जिला देवरिया के.. गाने के साथ वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस कर रही थी तलाश

सोशल मीडिया पर रफ्तार गैंग से जुड़े युवा बदमाशों की टीम का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा था,  जिसमें सभी युवक पुलिस को सरेआम चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे थे।  वायरल हो रहे वीडियो में सभी मनबढ़ केहू कूछू ना बिगाड़ पाई हमार, बदमाश ह ईं जिला देवरिया के
गाने पर चलती कार से बाहर प्रदर्शन करते देखे जा रहे हैं। जो काफी दिनों से चर्चा में था। परंतु पुलिस गुप्त रूप से इन बदमाशों के तलाश में लगी थी

Related Articles

Back to top button