स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां बगैर कार्य किए हुए निकल गया पेमेंट

(ग्राम पंचायत बाकर नगर का मामला सिर्फ कागजों पर हो रहे कार्य)

रामपुर मथुरा सीतापुर। जहां एक तरफ सरकार ग्रामीण अंचलों में रह रहे गरीब लोगों को हर सुख सुविधा मुहैया कराने के लिए व गांव को स्वच्छ बनाने के लिए कड़े कदम उठा रही है वहीं ग्राम पंचायत के प्रधान व सेक्रेटरी मिलकर ग्राम पंचायत को चूना लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत बाकर नगर पूर्व से ही घोटालों के चर्चा में रहा है। ग्राम पंचायत में ,सरकारी अभिलेखों के अनुसार लगभग 2,45,000 रूपये ह्यूम पाइप के नाम पर निकल गए लेकिन ग्राम पंचायत के विनोद, छोटेलाल, दयाराम राजेंद्र, शुभम रामाधार ने बताया कि मात्र 10 ही ह्यूम पाइप यहां आए हैं वही ग्राम पंचायत मैं राजू के घर से रोड तक नाली निर्माण दर्शाकर लाखों रुपए का घोटाला किया गया है जबकि यह नाली निर्माण पूर्व प्रधान ने करवाया था । वही ग्राम पंचायत में बने आर आर सी सेंटर अपने दुर्दशा को आंसू बहा रहा है अभी तक ना तो कार्यालय में दरवाजा लगाया गया है चारों तरफ पिलर खड़े हुए हैं उसकी बैरिकेटिंग भी नहीं कराई गई है कूड़ा डालने के लिए बनाए गए अपशिष्ट में दरारें पड़ गई हैं और अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ग्राम पंचायत में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। वही ग्राम पंचायत में बने अमृत महोत्सव उद्यान वाटिका जो शो पीस के लिए बना खड़ा है जिसमें जंगल झाड़ी उग आई हैं। जब इस संबंध मे प्रधान भगवानदीन से बात की गई तो बोले कुछ पाइप आए हैं कुछ बाद में आएंगे और नाली राजू के घर के पीछे बनी है। वही ग्राम पंचायत सचिव लवकुश ने बताया नाली राजू के घर से रोड तक जनवरी में बनाई गई थी। व पांच-ह्यूम पाइप आए हैं पांच आने बाकी हैं।
पूरे प्रकरण के संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत ज्ञानेंद्र कुमार से बात की गई तो बताया जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button