शादी की पहली सालगिरह मनाने से पहले हुई नव विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंक…

परिजनों ने गला दबाकर मार डालने का लगाया आरोप
हमीरपुर
: शादी की पहली वर्षगांठ मनाने से पहले ही विवाहिता की ससुराल में संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालियों के ऊपर दहेज की खातिर जहर खिलाने के बाद गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। दोनों पक्षों के बीच पोस्टमार्टम हाउस में काफी तनावपूर्ण माहौल रहा।
भरुआ सुमेरपुर के चांदथोक मोहल्ला निवासी राममिलन मिश्रा की शादी 25 नवंबर 2022 को मौदहा कोतवाली के कुन्हेटा गांव निवासी विद्यासागर तिवारी की 26 वर्षीय पुत्री सुमन के साथ हुई थी। राममिलन रेलवे में कंस्ट्रक्शन करने वाली एक प्राइवेट कंपनी में ऑफिस मैनेजर के पद पर कार्यरत है। सुमन के चचेरे भाई विनय कुमार तिवारी ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराली दहेज की खातिर सुमन का उत्पीड़न कर रहे थे। सोमवार की सुबह सुमन को जहर खिलाने के बाद गला दबाकर हत्या की गई है।

जबकि मृतका के पति राममिलन का कहना है कि सुबह सात बजे तक सब कुछ ठीकठाक था। सुमन बाथरूम से जैसे ही लौटकर वापस कमरे में आई वैसे ही उसे उल्टियां होने लगी और वह अचेत होकर फर्श में गिर गई। जिसे लेकर वह प्राइवेट क्लीनिक भागा, जहां से उसे जिला अस्पताल जाने को कहा गया। जैसे ही वह जिला अस्पताल लेकर पहुंचा वैसे ही डॉक्टरों ने चेकअप के बाद सुमन को मृत घोषित कर दिया।
मृतका के चचेरे ससुर जयकरन मिश्रा ने बताया कि उन्हें सुबह फोन से भाभी सरोज उर्फ गुड्डी (सुमन की सास) ने बहू के कुछ खा लेने की सूचना दी थी। उन्होंने तत्काल अपने पुत्र को भाभी के घर भेजा था। जिसके बाद सुमन को हमीरपुर लाया गया। मृतका के पिता का कहना है कि वह इस संबंध में ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर देंगे। उधर, सुमेरपुर थाने के दारोगा पीके त्रिपाठी का कहना है कि अभी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसमें सुमन की मौत के सही कारणों का पता चलेगा। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button