पुलिस अधीक्षक ने कमरौली में नव निर्मित इन्टीग्रेटेड सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम का किया गया उदघाटन।

कमरौली अमेठी। थाने पर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा थाना कमरौली में नव निर्मित इन्टीग्रेटेड सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम का फीता काटकर उदघाटन किया । थानाक्षेत्र में पुलिस ने जन सहयोग से क्षेत्र में विभिन्न स्थानों जैसे मार्केट क्षेत्र के चौराहे और अन्य संदिग्ध स्थानों एवं ज्यादा भीड़ भाड़ और मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये है । जिससे अब क्षेत्र में 24 घंटे पुलिस द्वारा नजर रखी जायेगी । इन सीसीटीवी कैमरे लगाने का यह उद्देश्य है कि क्षेत्र में होने वाले अपराध को रोकने व यातायात पुलिस को मदद मिलेगी । स्कूल में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरों द्वारा कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जायेगी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकरी मुसाफिरखाना गौरव सिंह थाना प्रभारी अभिनेश कुमार व पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा थानाक्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button