छात्रों के विरोध प्रदर्शन में फिर से खान सर पहुंचे, जहां कुछ छात्रों ने खान सर का ही विरोध कर दिया

बीपीएससी की परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन में शुक्रवार को एक बार फिर से खान सर पहुंचे हैं. जहां एक ओर खान सर अभ्यर्थियों के हितों की बात करते हुए और उनके साथ खड़े रहने की बात करते हुए दिखाई दिए तो वहीं दूसरी ओर कुछ छात्र उनके ही विरोध पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद छात्रों ने जब खान सर का विरोध किया तो खान सर को मंच छोड़कर ही जाना पड़ा.

खान सर पर छात्रों ने आरोप लगाया कि वह सिर्फ अपना चेहरा चमकाने आते हैं. वह इस पूरे आंदोलन को हाईजैक करना चाहते हैं. उनके लिए यह सिर्फ पब्लिसिटी है जिसकी वजह से वह दूसरी बार छात्रों के प्रदर्शन में आए हैं. जब भीड़ में मौजूद कुछ छात्रों ने खान सर का विरोध किया तो खान सर को मंच से उतरना पड़ा. हालांकि इससे पहले उन्होंने मंच से कहा कि वह छात्रों के साथ खड़े हैं.

सरकार से की मांग
शुक्रवार को बीपीएससी के अभ्यर्थियों का लगातार 11वें दिन प्रदर्शन जारी है. ऐसे में खान सर एक बार फिर से गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे और मंच से कहा कि प्रशासन ने उनके ऊपर आरोप लगाया है कि वह छात्रों को भड़का रहे हैं जो कि सरासर गलत है. खान सर ने कहा कि वह छात्रों को नहीं भड़का रहे बल्कि आयोग छात्रों को भड़का रहा है. सीएम इसे लेकर सीरियस हैं और जल्द ही समाधान निकलेगा. छात्रों के आंदोलन की फंडिंग के सवाल पर खान सर ने कहा कि इसकी जांच सरकार करवा सकती है. उन्होंने इस दौरान मंच से एक नारा लगाया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘एक ही नारा, एक ही नाम, रीएग्जाम-रीएग्जाम.’

इससे पहले हुआ था हंगामा
बता दें कि जब पिछली बार खान सर छात्रों के विरोध प्रदर्शन में पहुंचे तो उस वक्त काफी हंगामा हुआ था. उन्होंने थाने में भी जाना पड़ा था और बाद में उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भी एडमिट किया गया था.

Related Articles

Back to top button