कक्षा पांच के छात्र ने तैयार किया राममंदिर का माडल, देखने वालों की लगी भीड़

हमीरपुर : राममंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर किसी में उत्साह नजर आ रहा है। हमीरपुर में भी एक मजदूर के बेटे ने इस पल को यादगार बनाने के लिए माडल के रूप में राम मंदिर तैयार किया है। जिसका पूजन पाठ आगामी 22 जनवरी को वह अपने परिवार के लोगों के साथ करेगा।

हमीरपुर के रमेड़ी मुहल्ला निवासी विष्णु शर्मा पेशे से मजदूरी करता है। इनका बेटा आदर्श शर्मा मुख्यालय स्थित अवतार मेहेर बाबा स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ाई कर रहा है। राम मंदिर के निर्माण के बाद जैसे ही 22 जनवरी को उसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने की जानकारी छात्र को हुई तो उसके मन में भी कुछ भाव जाग्रत हुए और उसने दो माह की कड़ी मेहनत के बाद हू ब हू राम मंदिर का माडल तैयार कर डाला। छात्र के पिता विष्णु शर्मा ने उनके बेटे ने मेहनत और लगन के साथ राम मंदिर बनाया है। अब उनकी ख्वाहिश है कि बेटा और भी बेहतर तरीके से अन्य माडल बनाकर तैयार करें और नाम रोशन करें। मां पुष्पलता शर्मा ने बताया कि बेटे ने सपने में भगवान राम के दर्शन किए। साथ ही उसके दिमाग में था कि अयोध्या में भगवान राम विराज रहे हैं, तो क्यूं न मैं भी उसका हू-ब-हू माडल बनाऊं, बस उसी लगन के साथ यह मंदिर बना दिया।

Related Articles

Back to top button