अपहरण की अफवाह पर हलकान थी पुलिस
बलिया। बुधवार को अपहरण के अफवाह पर हलकान रही सुखपुरा पुलिस को ग्राम पंचायत बेरूआरबारी के समीप 12 वर्षीय छात्र अचेतावस्था में ग्राम सभा बेरुआरबारी के शिव मंदिर के पीछे सड़क के किनारे स्कूल ड्रेस में गिरे रहने की सूचना किसी राहगीर द्वारा दी गई। राहगीर की सूचना पर पहुंचे सुखपुरा थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने आनन-फानन में अचेत छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसे थानाध्यक्ष ने अपनी गाड़ी से जिला चिकित्सालय ले जाया गया। अचेत छात्र के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं थे। होश में आने पर लड़के ने अपना पता पांडेय की अहिरौली थाना मनियर बताया। पुलिस द्वारा उसके परिजनों को सूचना दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र का नाम पवन पांडेय पुत्र जितेंद्र पांडेय अहिरौली थाना मनियर के रूप में हुई। पवन पांडेय कक्षा छह का छात्र है जो बसंतपुर स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ता है। इस बाबत सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि बसंतपुर के पास एक छात्र के मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसे थानाध्यक्ष सुखपुरा द्वारा जिला अस्पताल में परीक्षण कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा बताया गया की छात्र पूर्ण से स्वस्थ है। इस बारे में छात्र के परिजनों से जानकारी ली गई और मामले की छानबीन की जा रही है, जो भी आगे जानकारी मिलेगी उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।