बदायूं । गांव रिसौली में मोहन पट्टी में चल रही राम कथा के सातवें दिन संत रवि समदर्शी ने राम-लक्षमण के जनकपुरी आगमन की कथा सुनाई। दोनों भाई जब जनकपुरी पहुंचे तो राजा जनक ने विश्वामित्र से कहते हैं ये दोनों बालक कौन है क्या किसी राजा के बेटे है या मुनि कुल से हैं। इन्हें देखकर मेरे मन में अनुराग जाग आया है। सुंदर राजकुमारों के जनकपुरी आगमन की सूचना से पूरी जनकपुरी आनंदित हो उठी। इस मौके पर विपिन सिंह, योगेश बजाज, आदेश सोलंकी, भानू चौहान, सतीश कश्यप, अवधेश महेश्वरी आदि रहे।