इंडिया गठबंधन का तूफान अब पूरे देश में पांचवें चरण के चुनाव के बाद अपने उफान पर है।

आजमगढ़- उक्त उद्गार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने आजमगढ़ लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में सामान्यवय बैठक के दौरान व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले लोकसभा के कार्यकाल में सांसदों के निलंबन से लेकर के आम आदमी की आवाज को दबाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया उसी का परिणाम था कि संविधान बचाने के लिए कांग्रेस के जनप्रिय नेता राहुल गांधी ने देश में 10000 किलोमीटर की यात्रा कर हर गरीब, मजदूर ,मजलूम और महिलाओं की लड़ाई को अपना मानते हुए पूरे देश को एक सूत्र में पिरो दिया। इसीका परिणाम है कि आज सभी विपक्षी पार्टिया एक छतरी के रूप में इंडिया गठबंधन के नीचे तुगलकी सरकार को परास्त करने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रही है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बड़ी जमात को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह इस चुनाव को अपने अंतिम लड़ाई मानते हुए इंडिया गठबंधन के लिए काम करें क्योंकि आने वाले दिनों में इस देश में कोई चुनाव होगा भी की नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है।

संविधान खतरे में है इसे बचाने की निर्णायक लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है।
इंडिया गठबंधन की सामान्यवय बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ संग्राम यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं भी उत्तर प्रदेश की सीट शेयरिंग कमेटी का सदस्य रहा और उस सीट शेयरिंग कमेटी में अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे से सानिध्य का मौका मिला ।

जिससे आज इंडिया गठबंधन का यह खाका उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहा है।
इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी तानाशाह सरकार के खिलाफ ना सिर्फ संघर्ष कर रही है बल्कि इंडिया गठबंधन के सामाजिक सरोकारों को जमीन पर भी मजबूत करने का काम कर रही है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए हर कार्यकर्ता से राष्ट्रीय महासचिव को परिचित कराते हुए कांग्रेस की चुनावी रूप रेखा का विस्तृत वर्णन किया साथ ही साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता गठबंधन का धर्म पूरी ईमानदारी के साथ जमीन पर निभा रहे हैं। जिसका परिणाम 4 जून को साफ दिखाई देने वाला है।

सामान्यवय बैठक में कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहित जिला कांग्रेस कमेटी महिला कांग्रेस, सेवा दल यूथ कांग्रेस ,भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और अधिवक्ता कांग्रेस सहित एआईसीसी और पीसीसी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button