लोकसभा चुनाव में हार के बाद अधीर रंजन ने दिया बयान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए नतीजे बेहतर रहे, लेकिन पार्टी के कई कद्दावर नेता अपनी सीट हार गए। इनमें एक नाम पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का नाम भी है। अधीर रंजन बहरामपुर सीट से चुनाव हार गए। टीएमसी उम्मीदवार युसूफ पठान ने उन्होंने 85,022 वोटों के अंतर से मात दी।

अधीर रंजन के चुनाव हारने के बाद उनके पार्टी छोड़ने की अफवाह चल रही हैं। अधीर ने भी गुरुवार को बड़ा बयान दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह नहीं जानते अब उनका राजनीतिक भविष्य कैसा होगा। अब उन्होंने पार्टी छोड़ने की अटकलों पर विराम लगाया है।

अब क्या करेंगे अधीर रंजन चौधरी?
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुझे फोन किया और मैं कल सीडब्ल्यूसी की बैठक में जा रहा हूं। दिल्ली में लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मैं पार्टी से दूर जा रहा हूं, लेकिन पार्टी के सभी नेताओं ने मुझे फोन किया और मैं कल दिल्ली की बैठक में जा रहा हूं। अगर कोई मुझसे मिलना चाहता है तो वह आ सकता है।

‘मेरे लिए आने वाला समय कठिन’
इससे पहले बहरामपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में अधीर ने कहा था कि आने वाला समय उनके लिए बहुत कठिन होगा। मैं खुद को बीपीएल सांसद कहता हूं। राजनीति के अलावा मेरे पास कोई और कौशल नहीं है। इसलिए आने वाले दिनों में मेरे लिए मुश्किलें खड़ी होंगी।

Related Articles

Back to top button