समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य के पुत्र का इलाज के दौरान हुआ निधन

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, प्रो रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव ने फोन पर बात कर व्यक्त की शोक संवेदनाएं

जसवंतनगर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू के छोटे पुत्र ईशू शाक्य उम्र 20 वर्ष का सोमवार शाम को सैफई पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया। बताया गया है कि ईशू को सात फरवरी को तेज बुखार आने पर डॉक्टर को दिखाया। आराम न मिलने पर सैफई पीजीआई में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बीते सोमवार की शाम को ईशू का निधन हो गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।असमय इस हृदयविदारक घटना को सुन हर कोई स्तब्ध रह गया।गांव और क्षेत्र में शोक का माहौल है।सपा जिला अध्यक्ष के पुत्र के निधन की खबर सुन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव,प्रो रामगोपाल यादव,शिवपाल यादव ने प्रदीप शाक्य से फोन पर बात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।समाजवादी पार्टी के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने सपा जिला अध्यक्ष के पैतृक गांव भतोरा पहुंच कर परिवार को सांत्वना दी और इस कठिन घड़ी में धैर्य रखने की अपील की।

Related Articles

Back to top button