बदायूं । पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनोज मसीह के बेटे ने घर में घुसकर पत्रकार को जान से मारने की धमकी शिकायत पर कार्रवाई न होने पर पत्रकार संगठन आईजी बरेली को प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की बीते दो दिन पूर्व निष्पक्ष समाचार पत्र के जिला संवाददाता छबील चौहान के साथ पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनोज मसीह बेट ऋषभ मसीह वेटी व ऋषभ की पत्नी समेत तीन चार अज्ञात व्यक्ति घर मे घुस आए । मुझे गंदी गंदी गलिया , देते हुए मारपीट शुरु कर दी। और कहा कि डा० सुमन की वेटी ने ईसाई धर्म अपना लिया तो डा० सुमन को ईसाई धर्म अपनने से क्यो रोक रहे हो । और पत्रकार के घर में घुसकर मारपीट कर जान से मरने धमकी देते हुए फरार हो गए । थाना सिविल लाइंस इलाके के बिल्सी रोड लोड़ा बहेड़ी निवासी पत्रकार छबीले चौहान ने एसएसपी समेत आला अधिकारियो को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की 2 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने के कारण आज पत्रकार संगठन ने एडीजी बरेली को प्रार्थना पत्र साफ कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की । बीती देर शाम अपने दप्तर से घर पर जा रहे थे। तभी ऋषभ व उसकी वहन यशी मसीहा व पत्नी व तीन चार अज्ञात लोगो के साथ घर में घुस आए। मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हुए कहा सव लोग मिल जाओ अपना धर्म छोड़ कर ईसाई धर्म अपना लो नही तो अच्छा नही होगा इसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।