हमीरपुर : पिता की डांट से नाराज होकर भागा छात्र कानपुर स्थित रेलवे स्टेशन में सकुशल मिल गया। बेटे के मिलने से घर के लोगों में खुशी छा गई।
सदर कोतवाली के रमेड़ी मुहल्ला निवासी कारोबारी मोहित गुप्ता का 17 वर्षीय बेटा अनिकेत उर्फ शिव कानपुर के एक स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ाई करता है। मौजूदा समय में यह हमीरपुर में रह रहा था। अनिकेत के पिता मोहित ने पढ़ाई को लेकर गुरुवार को डांट दिया। जिससे नाराज होकर वह दोपहर में घर से भाग गया था। मोहित गुप्ता ने बताया कि शनिवार की दोपहर उसके बेटे शिव ने कानपुर रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर-6 में रखी एक दुकान से फोन किया। बेटे का फोन आते ही घर में खुशी छा गई और स्वजन उसे लेने के लिए रवाना हो गए। पिता ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 6 में उनका बेटा सकुशल बरामद हो गया। इस संबंध में उन्होंने कोतवाली को भी सूचना दी है इसके अलावा इंटरनेट मीडिया में भी जो गुमशुदगी को लेकर मैसेज किया था। उसमें भी बेटे के मिलने की सूचना को पोस्ट किया है। बेटे के मिलने से मां के चेहरे में जहां खुशी छा गई।