इटावा/सैफई थाना अंतर्गत स्वयं के अपहरण की झूठी सूचना देकर पिता से फिरौती माँगने वाले पुत्र को इटावा पुलिस ने किया गया
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
प्रार्थी मोतीलाल पुत्र सोनेलाल निवासी ग्राम टिमरूआ थाना सैफई ने 6 दिसम्बर को थाना सैफई पर तहरीर दी गयी कि मेरे लड़के का उसके पास फोन आया कि वह घर आ रहा है उसके कुछ समय बाद उसी के फोन से मैसेज आया कि मेरा अपहरण हो गया है, तीन लाख रूपये भेज दो एवं वह पहले भी ऐसी अपहरण करने की झूठी सूचना देकर छल कपट से पैसे ले चुका है
तहरीर के आधार पर थाना भरथना पर मु0अ0सं0 239/2024 धारा 308(3)/318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे थाना सैफई पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 239/2024 से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर अभियुक्त प्रिन्स पुत्र मोतीलाल को ग्राम टिमरूआ से गिरफ्तार किया गया ।
प्रिन्स पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम टिमरूआ थाना सैफई जनपद इटावा उम्र 19 वर्ष ।
मु0अ0सं0 239/2024 धारा 308(3)/318(4) बीएनएस थाना सैफई जनपद इटावा निरी0 श्री राकेश कुमार शर्मा प्रभारी थाना सैफई, निरी0 तेज सिंह, का0 अश्वनी कुमार ।