बहन का नंदोई बता युवक से धोखाधड़ी, फोन-पे से उड़ाए एक लाख

हमीरपुर : बहन के नंदोई पताकर युवक से फोन-पे के माध्यम से करीब एक लाख रुपये की ठगी कर ली। मैसेज आने पर जानकारी हो सकी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

राठ कोतवाली के पहाड़ीगढ़ी गांव निवासी दीपक कुमार ने बताया कि वह बसेला स्टैंड पर चाऊमीन का ठेला लगाता है। बुधवार दोपहर उसके मोबाइल फोन पर काल आई। इस दौरान काल करने वाले युवक ने बताया कि लखनऊ से बोल रहा हूं और बहन का नंदेऊ हूं। उसका एक फौजी के यहां उसका रुपये फंसा है। अपने फोन-पे के माध्यम से उसको डलवा लो। दीपक ने बताया उसके मोबाइल फोन पर एक रुपया आया। उसके बाद स्कैनर के माध्यम से लिंक आई। दीपक ने बताया कि जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो फोन-पे के माध्यम से 49999, 27999, 20001 और 899 चार बार में 98898 रुपये की ठगी हो गई है। मोबाइल फोन पर मैसेज आते ही होश उड़ गए। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button