अमेठी : हाथरस हादसे में दिवंगत श्रद्धालुओं के आत्मा की शांति के लिए अमेठी में आज दिनांक 5 जुलाई दिन शुक्रवार को माननीय सांसद किशोरी लाल शर्मा जी के निर्देश व सानिध्य में मौन श्रद्धांजलि रखी गई
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के साथ अमेठीजिला मुख्यालय के गौरीगंज बस स्टॉप पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर हाथरस में दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए मौन श्रद्धांजलि रखी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की मौन खत्म होने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि हाथरस में जो दुखद घटना घटी उसका जिम्मेदार कौन है
डबल इंजन के सरकार की गैर जिम्मेदाराना हरकत की वजह से कभी पुल गिरने से ट्रेन एक्सीडेंट भगदड़ में सैकड़ो मौते होती है
सरकार अनर्गल राग अलापने के बजाय अपने दायित्व को समझें और कार्यवाही करें
ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करें मगर जवाब देही तय होती नहीं है और ऐसे हादसे होते रहते हैं ।
यह दुखद बात है
धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रदेश के मुखिया मा. योगी आदित्य नाथ जी हाथरस घटना में मृतक और घायल श्रद्धालुओं के परिवार के परिजनों का यथोचित मदद करें
सभा समापन अवसर पर सभी कांग्रेसियों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि घायल/मृतक परिवार के परिजनों को शक्ति दे और यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
संगठन के ब्लॉक /न्याय पंचायत मंडल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, फ्रंटल संगठनो के साथ पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी,योगेन्द्र मिश्र,मुन्ना सिंह रवि तिवारी,प्रवक्ता अनिल सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र शुक्ल,विजय पासी, शिव शंकर उपाध्याय, परमानंद मिश्र, मतीन अहमद,राजीव सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, देवेन्द्र सिंह गप्पू, बैजनाथ तिवारी, सर्वेश सिंह, स्मपूर्णानंद, शत्रुह्न सिंह,नरेंद्र मिश्र,शकील ईदरीशी,राम प्रसाद गुप्ता,माता प्रसाद वैश्य,सबीना,दद्दन पांडेय,कुलवंत सिंह,श्रीमती मनीषा चौहान अध्यक्ष नगर पालिका जायस,अनुराग सिंह,सुनील सिंह डब्लू,सुनील सिंह,रामाकांती,धर्म राज बहेलिया, लतीफ, रजवाड़ी प्रसाद,कलावती मौर्य, राजकुमारी किरन देवी मौजूद रहीं।
नवागंतुक बीएसए से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की शिष्टाचार भेंट
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सोनभद्र जनपदीय ईकाई द्वारा नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय से एसएसए कार्यालय मे परिचयात्मक शिष्टाचार मुलाकात की गई। महिला विंग महामंत्री शशिबाला सिंह, उपाध्यक्ष ममता पाण्डेय व मेघा सौनकिया द्वारा बीएसए का बुके से स्वागत किया गया। तत्पश्चात महामंत्री इन्दुप्रकाश सिंह द्वारा सभी सदस्यों का परिचय कराया गया।
मण्डल अध्यक्ष अखिलेश वत्स ने जनपदीय भोगोलिक असमानता, चुनौतियों आदि से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की रीति नीति से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी साथियों सहित बीएसए महोदय को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह के साथ महासंघ की स्मारिका “इंडिया से भारत की ओर” और स.का. अरूणेश चन्द्र पाण्डेय ने “वयं राष्ट्रांग भूता:” समर्पित किया। व.उपाध्यक्ष डा.वृजेश सिंह ने “सर्चलुक” शोध पत्रिका भी दी।
इस अवसर पर संगठन मंत्री गणेश पाण्डेय, संयुक्त महामंत्री रविकांत मौर्य, जिलामंत्री देवेंद्र गंगवार, मीडिया प्रभारी सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी आनन्द देव पाण्डेय, संयुक्त मंत्री कमलेश गुप्ता व कमलेश विश्वकर्मा, स.का.संदीप तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष नगवां दिलीप पाठक, दिनेश कुमार दूबे, संजीव कुमार, अभिषेक पाण्डेय सहित सभी शिक्षक साथी उपस्थित रहे।