तेलंगाना के एक कॉलेज के गर्ल्स टॉयलेट में एक मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग मोड में मिलने से मचा हड़कंप

तेलंगाना के हैदराबाद के मेडचल के सीएमआर कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में कैमरे लगाए जाने की घटना सामने आई थी, जिससे हड़कंप मच गया था. अब महबूबनगर जिला मुख्यालय के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से एक ऐसा मालमा सामने आया है, जहां शनिवार को गर्ल्स टॉयलेट में वीडियो रिकॉर्डिंग मोड में एक मोबाइल मिला, जब छात्राओं को इस बारे में पता चला तो उन्होंने कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

इसके बाद शनिवार को कॉलेज में तनाव पैदा हो गया. कई छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. सीएमआर, मेडचल में गर्ल्स होस्टल के बाद महबूबनगर सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के गर्ल्स टॉयलेट में मोबाइल से वीडियो बनाने की घटना ने छात्राओं में दहशत पैदा कर दी है. छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए इसकी शिकायत कॉलेज के प्रिंसिपल से की और जिम्मेदार लोगों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. छात्राओं के कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन करने की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

थर्ड ईयर के छात्र पर आरोप
पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला की उसी कॉलेज के थर्ड ईयर के छात्र सिद्धार्थ की पहचान आरोपी के रूप में हुई है. डीएसपी वेंकटेश्वरलू ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने बैकलॉग परीक्षा लिखने के लिए वॉशरूम में मोबाइल कैमरा रखा था. आरोपी छात्र के मोबाइल फोन से वीडियो जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जैसे ही डीएसपी ने आरोपियों को कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया, छात्रों ने अपना आंदोलन बंद कर दिया.

मोबाइल खोने की शिकायत
बैकलॉग परीक्षा देने आए थर्ड ईयर के छात्र सिद्धार्थ ने परीक्षा के बाद अपना मोबाइल को जाने की शिकायत प्रिंसिपल से की. इसी बीच छात्रों को वही फोन बाथरूम में मिला. उस मोबाइल में सिद्धार्थ का एटीएम था. इसलिए पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. आरोपी के फोन से वीडियो डिलीट करा दी गई है और छात्रों ने भी अपना आंदोलन खत्म कर दिया है.

Related Articles

Back to top button