सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत प्रारम्भ,भव्य कलश यात्रा हुई संपन्न !

टिकैतनगर बाराबंकी :- आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर में श्री जगन्नाथ स्वामी का दो दिवसीय भंडारा और सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है टिकैतनगर के देवी दयाल कसौधन (मुन्ना जीप वाले),अमरजीत कसौधन,रंजीत कसौधन व अंशु कसौधन के चारों धाम की यात्रा के पश्चात सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है, जिसकी भव्य कलश यात्रा प्रातः 11:00 बजे कार्यक्रम स्थल, दुर्गा पूजा पंडाल से निकलकर टिकैतनगर के मुख्य मार्गों में भ्रमण करती हुई पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जिसमें हमारे टिकैतनगर तथा अन्यान्य क्षेत्रों की सभी माताओं-बहनों ने सिर पर कलश और हाथ में ध्वज धारण करके इस कलश यात्रा में प्रतिभाग किया।इस कलश यात्रा के दौरान कुछ भक्तों ने बीच-बीच में सभी माता बहनों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की कलश यात्रा समापन के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर यजमान की ओर से सभी माता बहनों के लिए जलपान की उचित व्यवस्था कराई। इस कलश यात्रा के साथ हमारे इस कार्यक्रम के कथा प्रवक्ता परम पूज्य श्री पंकज कृष्ण शास्त्री जी भी रथ पर विराजमान रहे और पूरी कलश यात्रा के दौरान इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम के इसी क्रम में आज 24 नवंबर से 30 नवंबर तक शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक श्री धाम वृंदावन से पधारे आकाशवाणी प्रवक्ता परम पूज्य श्री पंकज कृष्ण शास्त्री की जी के श्री मुख कथा का रसपान कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button