सरकारी अनुदान के लिए बुकिंग कराने वाले कृषकों की ई-लाटरी के द्वारा किया गया चयन

दो चरणों में पूर्ण की गई की ई- लॉटरी की प्रक्रिया

बलिया। कृषि विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में आयोजित कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अंतर्गत 10000 अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र/ कृषि उपकरण कस्टम हायरिंग सेंटर, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्मॉल गोदाम इत्यादि के लिए बुकिंग करने वाले की कृषकों की ई-लाटरी के माध्यम से चयन के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष योजनावार और ब्लॉकवार लॉटरी निकाली गई। 15 सदस्यीय समिति में जनपद स्तर के अधिकारी एवं जनपद के प्रगतिशील कृषकों को शामिल किया गया था।

जिलाधिकारी की उपस्थिति में ई- लॉटरी की प्रक्रिया दो चरणों में पूर्ण की गई। पहले चरण में माकड्रिल किया गया तथा दूसरे चरण में अंतिम रूप से चयन किया गया। जिलाधिकारी ने चयनित की कृषकों को शुभकामनाएं दी। इस बैठक में कृषि उपनिदेशक मनीष सिंह जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनपद के कृषक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button