19 वें दिन भी जारी रहा निःशुल्क जल सेवा शिविर
बदायूं : रोडवेज के समीपवर्ती गांधी जन्मशती नेत्र चिकत्सालय के मुख्य द्वार पर भारत स्काउट गाइड संस्था के निर्देशन में चल रहे निःशुल्क जल सेवा शिविर के 19 वें दिन समाजसेवियों, वरिष्ठ नागरिकों, शिक्षक- शिक्षिकाओं और स्काउट गाइड ने भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों को शीतल जल पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि स्काउट देश का श्रेष्ठ नागरिक है। निःस्वार्थ सेवा कर वह राष्ट्र की उन्नति और प्रगति के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार रहता है। स्काउट गाइड अदम्य साहस से आगे बढ़ते हैं और धैर्य से काम लेते हैं। समाजसेवी इंजीनियर प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउट देश की सुरक्षा, अग्नि पीड़ितों की सहायता, बाढ़ पीड़ितों और तूफानों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना और राहत पहुंचाने का सराहनीय कार्य करते हैं। पूर्व ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा, जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार के नेतृत्व में स्काउट- गाइड सेवा कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य, रेनू, शीतल, उमरा, शिफा जमील, रंजीत कुमार, प्रेम कश्यप, हिमांशु श्यप, अर्जुन मौर्य, रूपेंद्र मौर्य, अर्जुन मौर्य, रूपेंद्र मौर्य, करन शाक्य आदि मौजूद रहे।