नवादा। नवादा नगर के कई शिक्षण तथा सांस्कृतिक संस्थाओं में सोमवार को जन्माष्टमी महोत्सव की धूम मची रही। जहां बाल कलाकारों ने अपने उत्कृष्ट नृत्यकला से धमाल मचाया ।कर्णप्रिय गीतों से बिभोर हो नर- नारी तालियां पीटते रहे।
बी पी एस पब्लिक स्कूल सह बी पी एस किड्स जोन राम नगर नवादा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर बाल कलाकारों ने भगवान श्री कृष्णा तथा राधा रानी की भूमिका अदाकार दर्शकों को बाग- बाग कर दिया । मैया यशोदा का वात्सल्य भाव तथा माखन चोरी पर गोपियों की शिकायत के दृश्य ने कुछ अलग ही समा बांध रखा था। संस्कृत संस्थानों में गीत संगीत के साथही बहुत ही धूम,,- धाम के साथ जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्णव राधारानी की आरती से हुई ।जिसे सबसे पहले विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार के द्वारा किया गया।बाद में उस आरती कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य मनोरंजन कुमार सिन्हा तथा उप प्राचार्य सारिका भगत ने हिस्सा लिया। उसके बाद बारी – बारी से विद्यालय के सारे शिक्षक यथा शिव शंकर, रवि , रवि शंकर, बिनोद, विश्वास, पुष्पा, अंकिता, सुनीला, सोनाली, पम्मी, जूही, नूतन, पूजा, समृद्धि, आरती, सिमरन, इत्यादि तथा सैंकड़ों की तादाद में आए अभिभावकों ने भी भाग लिया।
इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी बात राधा कृष्ण की झांकी थी । साथ ही साथ छोटे छोटे बाल गोपालों के द्वारा किए गए मनमोहक प्रस्तुति जैसे राधा कृष्ण संवाद, राधा कैसे न जले, तू कृष्णा है जैसे कार्यक्रम ने आए हुए सभी अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।